Packing Work From Home For Housewife: दोस्तों नमस्कार आज मैं आपको ऐसे नौकरी के बारे में बताऊंगा जो कि आज के समय में घर बैठे पैकिंग का काम काफी तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि बाजार में आज के समय में हर कोई वही चीज खरीदना चाहता है जो कि पैकिंग के अंदर मिलती है।
इसलिए अगर आप एक Housewife हैं और आपको भी सामानों की पैकिंग काफी ज्यादा आकर्षित करती है तो आप भी घर बैठे पैकिंग का काम करके महीने के 26 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
![]() |
घर बैठे काम करके पैसे कमाए |
हम आपको लिए पैकिंग का काम से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से समझ सकती हैं कि आपको घर बैठे कौन कौन से पैकिंग वर्क फ्रॉम होम जॉब मिल सकते हैं, कितना पैसा मिलेगा और साथ ही उनको करने का क्या फायदा है।
वैसे तो पूरे देश में पैकिंग का काम आसानी से मिल सकता है। लेकिन कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहा पर आपको पैकिंग का काम काफी आसानी से मिल सकता है। इसलिए अगर आप उन जगहों से हैं तो पैकिंग वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं होना होगा।
इसमें अगर आप किसी ऐसे इलाके से हैं जहां पर खूब सारे उद्योग धंधे हैं तो आपको आसानी से घर बैठे पैकिंग का काम मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आप जहां पर रहते हो वहां पर हाथ से सामान बनाने वाली कारीगर हैं तो भी आपको आराम से पैकिंग का काम मिल सकता है।
1. साबुन पैकिंग (Sabun Packing work)
पैकिंग वर्क फ्रॉम होम जॉब में हम आपको सबसे पहले साबुन की पैकिंग का काम बताने जा रहे हैं। जिसके अंदर आपको साबुन को पैक करना होता है। इसके बाद आपको उसे दे देना होता है। इसमें आपको तरह तरह के साबुन मिल जाएंगे। जिन्हें आप पैक कर सकते हो। हालांकि, इसके लिए आपके घर पर खाली जगह होनी चाहिए।
जहां पर आप साबुन का स्टॉक रख सकें। क्योंकि साबुन वजन वाले भी होते हैं और आकार में भी बड़े होते हैं। हालांकि, साबुन की पैकिंग एकदम से आसान होती है। ये आपको केवल 1 या 2 की बट्टी के हिसाब से पैक करने होते हैं।
2. अगरबत्ती पैकिंग (Agarbatti Packing Work):
अगरबत्ती पैकिंग का काम भी Packing Work From Home For Housewife के अंदर आसानी से मिल सकता है। इसके अंदर आपको अपने आसपास जाकर पता करना होगा कि कहां पर अगरबत्ती बनती है। इसके बाद आपको वहां से एक साथ काफी सारी अगरबत्ती खरीद लेनी होगी। साथ ही वहां से बहुत सारे पैकेट खरीद लेने होंगे।
इसके बाद आपको अपने घर पर बैठकर हर पैकेट के अंदर 10 से लेकर 40 तक की संख्या में अगरबत्ती डालनी होगी। हालांकि, हर अगरबत्ती के पैकेट के अंदर रेट के हिसाब से अगरबत्ती की संख्या तय होती है। इसलिए आगे से आपको जिस पैकेट के अंदर जितनी अगरबत्ती डालने को कहा जाए उसी हिसाब से डालिए।
3. पापड़ पैकिंग (Papad Packing Work):
आपके शहर में किराने की दुकानों पर पापड़ अवश्य मिलते होंगे। इसलिए अगर आप चाहें तो पापड़ भी घर पर बैठकर पैक कर सकती हो। क्योंकि पापड़ वजन में हल्के होते हैं इसलिए आपको इस काम के लिए परेशान भी नहीं होना होगा। बस आपको इसके लिए एक साथ बड़ी मात्रा में पापड़ को अपने घर पर ले आना होगा।
इसके बाद आप उन्हें पैकेट के अंदर लगातार पैक करते जाइए। आमतौर पर एक पैकेट के अंदर 10 से 20 पापड़ होते हैं। इसलिए आपको उसी हिसाब से सारे पैकेट के अंदर पापड़ पैक करने होंगे।
4.पेंसिल पैकिंग (Pencil Packing Work):
अगर आपके इलाके के अंदर पेंसिल बनाने का काम होता है तो आप घर बैठे पैकिंग का काम आसानी से पा सकती हैं। क्योंकि पेंसिल के भी अलग अलग पैकेट आते हैं। जिनके अंदर तय संख्या में सीधी पेंसिल पैकिंग का काम सीधी पेंसिल रखी होती है। इसलिए अगर आप चाहें तो पेंसिल पैकिंग का काम भी आसानी से कर सकते हो।
इस Packing Work From Home Housewife के अंदर भी जहां पर पेंसिल बनती है वहां पर जाना होगा और एक साथ बड़ी मात्रा में पेंसिल का स्टॉक उठा लेना होगा। इसके बाद आपको गिनती के हिसाब से पैकेट में डालते रहना होगा। हालांकि, कई पैकेट के अंदर रबड़ और शॉपनर भी आते हैं।
5. मोमबत्ती पैक (Candle Packing Work):
मोमबत्ती पैकिंग का काम भी आपको काफी आसानी से मिल सकता है। क्योंकि मोमबत्ती बनाने और पैक करने का काम काफी सारे लोग अपने घर पर ही करते हैं। इसलिए आपको ऐसे लोगों की तलाश करनी होगी जो कि इस समय मोमबत्ती बनाने का काम करते हैं।
इसके बाद आपको उनसे बड़ी मात्रा में मोमबत्ती खरीद लेनी होगी। इसके बाद आपको उसे संख्या के हिसाब से पैकेट के अंदर पैक कर देना होगा। मोमबत्ती के डिजाइन के हिसाब से उसके रेट तय होते हैं। इसलिए पैक करते समय आपको उसका खास ध्यान रखना होगा।
पैकिंग वर्क फ्रॉम होम जॉब देने वाली कंपनी:
अगर आप घर बैठे पैकिंग का काम करना तो चाहते हैं लेकिन आपको ये नहीं समझ आ रहा है कि आप Housewife के लिए पैकिंग का काम देने वाली कंपनी से कैसे संपर्क करें।
हम आपको बता दें कि आप इस काम को पाने के लिए सबसे पहले गूगल मैप की मदद ले सकते हो। इसके अंदर आप जिस तरह के पैकिंग वर्क फ्रॉम होम जॉब करना चाहते उसका नाम भरकर Search करेंगे तो आपके आसपास अगर उस तरह की कोई कंपनी या अन्य चीज होगी तो निकल कर आ जाएगी।
इसके अलावा दूसरा तरीका ये है कि अगर आपको अगरबत्ती पैकिंग का काम करना है तो आप अपने आसपास किसी बड़ी दुकान पर जाकर पता कर सकते हो कि उसका डीलर कौन है। इसके बाद उससे मिलकर पता कर सकते हो कि उसका सारा माल पीछे से कहां से आता है। इस तरह से आप कोई भी Packing Work From Home For Housewife की तलाश सकते हो।
Important Job Links:
Apply:- Click Here
No comments:
Post a Comment