Breaking

Tuesday, January 7, 2025

Pashupalan Vibhag Recruitment 2025: पशुपालन विभाग भर्ती का 2041 पदों पर 12वी पास के लिए नोटिफिकेशन जारी

Important Job Information: नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको पशुपालन विभाग भर्ती का 12वीं पास के लिए 2041 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूँ।जिसके लिए आवेदन फार्म 31 जनवरी से लेकर 1 मार्च तक भरे जाएंगे इसमें महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

पशुपालन विभाग के तहत पशुधन सहायक भर्ती के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें टोटल 2041 पद रखे गए हैं जिसके लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु 1820 पद है वहीं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 221 पद रखे गए हैं इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भरना होगा आवेदन 31 जनवरी से शुरू होंगे वहीं अंतिम तिथि 1 मार्च रखी गई है, इसमें सभी राज्यों के अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं लेकिन गृह राज्य को छोड़कर अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा।


Pashupalan Bharti 2025


Required Application Fee (पशुपालन विभाग भर्ती आवेदन शुल्क):

पशुधन सहायक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए ₹600 है जबकि अन्य वर्गों के लिए ₹400 आवेदन शुल्क है।


Required Age Limit (पशुपालन विभाग भर्ती आयु सीमा):

पशुधन सहायक भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी और आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट भी दी जाएगी।


Required Educational Qualification (पशुपालन विभाग भर्ती शैक्षणिक योग्यता):

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी अथवा एग्रीकल्चर बायोलॉजी और फिजिक्स या केमिस्ट्री या एग्रीकल्चर केमिस्ट्री सब्जेक्ट के साथ पास होना चाहिए।


इसके अलावा अभ्यर्थी के पास में काम से कम 01 वर्षीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र या 02 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।


Selection Process in (पशुपालन विभाग भर्ती चयन प्रक्रिया):

इस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा इसमें लिखित परीक्षा का आयोजन 13 जून 2025 को किया जाएगा।


Pay Scale (पशुपालन विभाग भर्ती पे स्केल):

इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल 8 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।


How to Apply in (पशुपालन विभाग भर्ती आवेदन प्रक्रिया):

1. The candidates must visit the official career site of the digital Kriss and search the पशुपालन विभाग भर्ती 2025.

2. Kindly do check the date mentioned above.

3. Then, read out the official notification carefully to know the eligibility criteria for the post

4. After that, Fill the application form and fill up all the necessary details like name, date of birth, etc in the prescribed format

5. Then attach the application form along with relevant documents

6. Finally, Submit the application form on the official website before the last date.

इस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन फॉर्म भरना होगा पशुपालन विभाग के लिए पशुधन सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया है जिसकी जानकारी एक बार अवश्य चेक कर ले इसके पश्चात अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।


अब आपको आवेदन फार्म के अंदर पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है और अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड कर देने हैं इसके पश्चात अपने सिग्नेचर और फोटो को सही से अपलोड करके फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है जैसे यहां पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आवेदन का प्रिंट आउट दिखाई देगा जिसका सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल ले।


Important Job Dates:

Application Submission Start:31 January 2025.
Application Submission Last Date: 1 March 2025.

Official Notification: डाउनलोड करें
Online Apply: यहां से करें

Important Job Links:

Apply link: Click Here👈

Official Notification: Click Here.

Disclaimer: - Dear Candidate hereby alerted to avoid applying for the posts which had finished their LAST DATE. Digital Kriss Employees will not call any candidates towards Job Offer or Job assistance. Digital Kriss is not a Consultant and will never charge any candidates for Jobs. Please be aware of fraudulent calls or emails. This information is provided for educational and informational purposes only. We do not guarantee the accuracy or completeness of the information provided here, as it is based on internet research. Any action you take upon the information you find on this website (www.digitalkriss.in), is strictly at your own risk. Our website will not be liable for any losses and/or damages with the use of our website.



No comments:

Post a Comment