Breaking

Friday, December 8, 2023

Samsung Job Vacancy 2023-24 Apply Online 340+ Latest Job Openings

Samsung Careers India Latest Job Openings Full Job Information: India में Samsung Company ने विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किये हैं। सैमसंग कंपनी द्वारा इंडिया में कुल 340+ रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जो अभ्यर्थी प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे उनके लिए बहुत ही शानदार मौका है। सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती द्वारा तय किये गए सभी मानदंडों को पूर्ण करने में समर्थ हैं वे Samsung Careers India के माध्यम से फॉर्म जमा कर दें।



Samsung Careers India Latest Job Openings

Company NameSamsung Company
Name Of PostVarious Posts
Number Of Vacancies340+ Vacancies
Application ModeOnline
CategoryPrivate Jobs
Official Websitewww.samsung.com
Post Date05 December 2023
Online Application closing date31 January 2024
Private JobsClick Here

Samsung Job Vacancy 2023: Selection Process

Samsung Job Vacancy 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए चयन प्रक्रिया के दो चरण निर्धारित किये हैं जिसके प्रत्येक चरण में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर पास होने वाले उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती हेतु नियुक्त किये जाएंगे। चयन प्रक्रिया के चरण निम्न प्रकार से हैं-

  • Interview
  • Document verification

Samsung Job Vacancy 2023Vacancy Details

Samsung Job Vacancy 2023 के लिए कुल 340+ रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। सैमसंग कंपनी वेकन्सी के पदों का विवरण इस प्रकार से है |

  • Memory & Host interface – Lead / Senior Engineer
  • Expert Developer (Samsung Search Platform)
  • SRE Expert for Search Service
  • DBA
  • Computer Vision Research Engineer
  • RTL Design/Verification Engineer-1 and Other Posts.

Samsung Job Vacancy 2023: Educational Qualification

इन पदों पर भर्ती के लिए Samsung Company ने अलग अलग पदों पर अलग अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित किये हैं, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से उपरोक्त पदों से संबंधित B.E, B.Tech, M.E, M.Tech, PhD की योग्यता होनी चाहिए। विस्तारित शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस भर्ती की Job Description देख सकते हैं।

Samsung Job Vacancy 2023: Age Limits

Samsung Job Vacancy 2023 के लिए योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयुसीमा का निर्धारण किया गया है जिसे पूर्ण करना भी अति आवश्यक होगा जो सभी वर्ग के लिए इस प्रकार है :–

न्यूनतम आयु18 years
अधिकतम आयुDepend on post

How To Apply for Samsung Job Vacancy 2023

Samsung Job Vacancy 2023 के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जो इस भर्ती के नियंंत्रक द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों अर्थात शैक्षिक अर्हता, आयुसीमा, अनुुुभव आदि को पूर्ण करने में समर्थ हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी अभ्यर्थी निचे दिए गए “Apply Online” पर क्लिक कर के आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।


Samsung Job Vacancy 2023: Important Links

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस भर्ती से संबंधित आवश्यक लिंक जैसे आधिकारिक अधिसूचना डाऊनलोड करने की लिंक, आधिकारिक वेबसाइट की लिंक, आवेदन फॉर्म भरने की सीधी लिंक, आदि नीचे प्रोवाइड की है :-

Important Links

Apply now 






No comments:

Post a Comment